मुंगेली: जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का 27 जून से 24 जुलाई तक होगा आयोजन..

शेयर करें...

मुंगेली / स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़ा (दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा) 27 जून से 10 जुलाई 2020 तथा जनसंख्या पखवाड़ा (जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा) 11 जुलाई से 24 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Click Here

उन्होने बताया कि दम्पत्ति संपर्क पखवाड़ा अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों जैसे छाया, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, आईयुसीडी निवेश आदि को लगाये जाने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है, एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान हितग्राहियों को उपरोक्त सेवा प्रदान की जाएगी. वर्ष 2020-21 मे जनसंख्या स्तरीकरण पखवाडा हेतु स्लोगन है- ‘‘आपदा मे भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’

मुंगेली जिले मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों विकासखण्डो मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया मे जनसंख्या स्तरीकरण पखवाड़ा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

Scroll to Top