शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर पी. एस एल्मा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में गुरुवार को कोरोना वायरस के महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्यों से आये जिले के प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन कार्य की प्रकृति एवं पात्रता के संबंध मे बैठक सम्पन्न हुई. छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत बैठक सम्पन्न हुई.
Join WhatsApp Group
Click Here
बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने शत-प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में किए जाने हेतु समस्त सीएससी सेंटर और लोक सेवा केंद्र के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये. इस अवसर पर श्रम पदाधिकारी, श्रमनिरीक्षक , कल्याण अधिकारी, कल्याण निरीक्षक डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं सीएससी मैनेजर उपस्थित थे.