भूपेश सरकार की सोच गांव, गरीब और किसान: राजेन्द्र शुक्ला, ग्राम उमरिया में हुआ 70.50 लाख के विकास कार्यो का शिलान्यास और भूमिपूजन..

शेयर करें...

बिलासपुर// बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरिया में विभिन्न कार्यो के भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में प्रमोद नायक अध्यक्ष-जिला सहकारी बैंक, विशिष्ट अतिथि अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष-जिला पंचायत बिलासपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छाया विधायक बिल्हा राजेन्द्र शुक्ल ने किया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी के प्रतिमा में पुष्पहार अर्पित एवं श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुवात किया। सरपंच-पंच एवं ग्रामवासियों द्वारा सभी अथितियों का पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रमोद नायक एवं अरुण सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामवासियो को बधाई दिया साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को जिला पंचायत एवं जिला सहकारी बैंक का कुछ कार्य हो तो हमे छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला जी के माध्यम से बताये। उन्होंने कहा कि हमसे चूक हुई थी इस कारण राजेन्द्र भाई विधायक नहीं बन पाए उस चूक को नहीं दोहराना है और इस बार के चुनाव में राजेंद्र शुक्ला जी को विधायक बनाना है। शुक्ला जी बहुत सुलझे हुए एवं बहुत सरल स्वभाव के जुझारू व्यक्ति है, जो हमेशा कार्यकर्त्ताओ के लिए जूझ कर काम करवाते है।

छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने भारत माता की जय, गणेश भगवान की जय एवं जय जवान-जय किसान का नारा लगाकर उपस्थित सरपंच-पंच एवं सभी ग्रामवासियों को ग्राम में 33.50 लाख के लोकार्पण एवं 37 लाख के भूमिपूजन कार्यो के लिए बधाई दिया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ठेठ छत्तीसगढ़िया है, जो गांव-गरीब किसान को क्या चाहिए यह जानती है। ग्रामीणों के हितों की रक्षा के लिए गांव-गांव में विकास कार्यो पर जोर दिया जा रहा है। चाहे वह महिला समूह को राशन दुकान देने की बात हो या धान को 2500 रुपये प्रति क्वी.में खरीदने की बात हो। किसानों की कर्ज माफी की बात हो या बिजली बिल हाफ की बात हो या फिर 2 रुपये किलो में गोबर खरीदी की बात हो। मुख्यमंत्री हर पल ग्रामीणों के आय बढ़ाने हेतु जनहितैषी कार्य के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं ला रहे है। अभी पोरा के दौरान महिला स्व-सहायता समूह का 12 करोड़ की ऋण माफ किये एवं वर्तमान में भूमिहीन मजदूरों के लिए ₹6000 प्रति साल का भी देने जा रही है। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली ,पोरा ,तीजा, की छुट्टियां भी भूपेश सरकार दे रही है।

इस दौरान कार्यक्रम में नपं-बिल्हा उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, अध्यक्ष प्रतिनिधि धनवाराम कोशले, एल्डरमैन गोल्डी पंजवानी, सरपंच मोहन मरावी, सचिव सुखिराम गेंदले, उपसरपंच अनीता बलराम वर्मा सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Scroll to Top