भटकते हुयी तेलंगाना पहुंची महिला, सखी वन स्टॉप सेन्टर के प्रयास से महिला की सकुशल हुई वापसी..

शेयर करें...

रायगढ़/ सखी वन स्टॉप सेन्टर रायगढ़ द्वारा एक पीडि़ता महिला जो कि रायगढ़ से भटकते हुये करीमनगर, तेलंगाना पहुंच गयी थी, जिसे तेलंगाना सखी द्वारा वहां के सिविल हास्पिटल में चिकित्सकीय जांच के उपरांत आश्रय में रखा गया था. 9 जुलाई 2020 को तेलंगाना सखी द्वारा पीडि़ता को बस व ऑटो के माध्यम से तेलंगाना के करीमनगर से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर भेजा गया. महिला संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़ द्वारा सुकमा जिले के जिला बाल संरक्षण इकाई से उक्त पीडि़ता की सहायता करने के लिये निवेदन करने पर उनके द्वारा उक्त पीडि़ता को आश्रय में रखा गया.

Join WhatsApp Group Click Here

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास रायगढ़ के निर्देशानुसार सखी टीम द्वारा रायगढ़ से सुकमा जिले के कोन्टा जाकर उक्त पीडि़ता को 12 जुलाई 2020 को रायगढ़ लाया गया. रायगढ़ लाकर तत्काल स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिला का कोविड-19 मेडिकल जांच कराकर अन्य राज्य से आने कारण महिला को वर्तमान में क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है. महिला का क्वारेंटीन समय पूर्ण होने के पश्चात महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ द्वारा अग्रिम उचित न्यायिक कार्यवाही किया जायेगा.

Scroll to Top