बड़ी खबर: सीएम हाउस के सामने खुद को आग लगाने वाले शक्स की इलाज के दौरान हुई मौत..

शेयर करें...

रायपुर/ राजधानी से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बतादे की हरदेव सिन्हा 23 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझ रहा था लेकिन आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गया. मंगलवार रात करीब 12 बजे राजधानी रायपुर के कालड़ा अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली.

Join WhatsApp Group Click Here

बताते चले कि धमतरी के समीपस्थ ग्राम तेलीनसत्ती में रहने वाले 27 वर्षीय युवक हरदेव सिन्हा ने 29 जून को रायपुर में सीएम हाउस के पास खुद के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया था. इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा आग बुझाकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. घटना के चंद घंटे बाद ही शासन प्रशासन ने बयान जारी कर कहा था कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण हरदेव ने आत्मघाती कदम उठाया, जबकि घर परिवार और गांव वालों ने गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी को इसका कारण बताया था.

वही युवक के मौत के बाद मेकाहारा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद हरदेव का शव गृहग्राम तेलीनसत्ती लाया गया. इस दौरान रायपुर और धमतरी के आला अधिकारी और पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद थे. आज सुबह गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया. हरदेव की मौत के बाद पूरा परिवार टूट चुका है. पत्नी बसंती और दो मासूम बेटी संजना और हसीना बेसहारा हो गए हैं.

Scroll to Top