शेयर करें...
कवर्धा/ माँ के साथ मामूली विवाद होने पर एक पुत्र ने अपनी माँ की टंगिया से मारकर हत्या कर दिया. वही सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Join WhatsApp Group
Click Here
यह पूरा मामला कवर्धा जिला अन्तर्गत पांडातराई थाना के महली गांव का है. जहाँ के निवासी शांति कोसले 50 वर्ष और उसके पुत्र राज कुमार कोसले उम्र 27 वर्ष के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हो गया. राजकुमार कोसले ने गुस्से में आकर अपनी माँ के सिर पर टंगिये से हमला कर दिया, जिससे माँ शांति कोसले की मौके पर ही मौत हो गयी.
परिजनों ने इस हत्या के घटना की सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और आरोपी रामकुमार कोसले को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.