बड़ी खबर : एसडीएम भी निकले कोरोना पॉजिटिव, साथ में एक और कलेक्ट्रेट कर्मचारी भी मिला पॉजिटिव…

शेयर करें...

बस्तर// छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है वही प्रशासनिक विभाग भी इससे अछूता नहीं है। बस्तर के एसडीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाया गये है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट का एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी मिली है कि कुछ ही दिनों पहले SDM कई बैठकों में शामिल हुए थे। आज ही वे निजी स्कूल संचालकों व पैरेंट्स मीटिंग में भी पहुंचे थे। अधिकारी के संक्रमित होने की खबर से मीटिंग में पहुंचे पैरेंट्स भी सकते में हैं। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल अधिकारी के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि बस्तर जिले में आज 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से 3 व्यक्ति शासकीय मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी एवं 2 व्यक्ति कलेक्टोरेट के ही कर्मी हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबधित क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Scroll to Top