शेयर करें...
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही// जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही के पूर्व विधायक जोगी बंगले में हुए एक भोज की तस्वीर डालकर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं। अमित जोगी ने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के कार्यकर्ताओं के लिए रविवार को एक भोज का आयोजन किया। उसकी तस्वीरें जारी कर उन्होंने लिखा एकादशी पर्व पर हैदराबाद की बिरयानी बनाई। लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने तो इसे धर्म का अपमान तक बता दिया।
अमित जोगी ने लिखा, आज GPM जिले के प्यारे JCCJ के सम्मानित सदस्यों के लिए अपने पैतृक निवास पर मैंने एकादशी पर हैदराबाद की 12 घंटे तक धीमी आंच में खास मसालों में पकी उम्दा कच्ची मटन बिरयानी बनाई। सदियों से पहले सीरिया से आए केरल में बसे रूढ़िवादी ईसाई समुदाय का ईस्टर चिकन, गोवा के मूल निवासियों की खट्टी-मीठी काजू करी और छत्तीसगढ़ की मशहूर पताल के झोझो के साथ मिर्ची, प्याज, आलू और बैगन के भजिए खुद पकाकर सबको परोसा।
अमित जोगी ने लिखा, पापा के लिए हर रात उनके पसंदीदा व्यंजन बनाने ने मुझे एहसास दिलाया कि अपने प्रियजनों के लिए दिल से खाना पकाने और खिलाने में कितनी खुशी मिलती है। अमित जोगी ने लिखा, ईश्वर ने चाहा और वक्त मिला तो ऐसा मैं अपने आगामी दौरे में प्रत्येक जिले में JCCJ परिवार के सदस्यों के लिए करना चाहूंगा।
दशहरा में GPM जिला के अपने JCCJ परिवार के प्रिय सदस्यों को “जोगी निवास” में मैंने छत्तीसगढ़ की प्रख्यात “चिरपोटी पताल के झोझो” और मिर्ची भजिए, गोवा का अदभुत ‘खट्टी-मीठी काजू करी’ और हैदराबाद की ‘कच्ची बिरयानी’ और सीरिया से आए केरल में बसे समुदाय का अनोखा ‘ईस्टर चिकन’ पकाकर परोसा। pic.twitter.com/A7ZiSNwmpc
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 17, 2021
एकादशी पर मांसाहार से भड़के लोग
दुर्गेश कुमार देवांगन नाम के एक यूजर ने लिखा, बहुत ही अच्छा काम है आपका। लेकिन एकादशी के दिन ही क्यों आयोजन किए महोदय? किए तो किए पर लिखना अनिवार्य था क्या। नीरज यादव ने लिखा, शर्म कर एकादशी पर मटन बिरयानी पकाकर खा रहा है, औरों को भी परोस रहा है। सुधीर आरती मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा, एकादशी को सात्विक भोजन किया जाता है। लहसुन-प्याज भी नहीं खाते और आप गर्व के साथ चिकन-मटन पका रहे हैं और बता भी रहे हैं।
यूजर्स ने धर्म के अपमान का आरोप भी लगाया
आशीष कपूर नाम के एक यूजर ने लिखा, एकादशी पर बिरयानी। हिंदू संस्कृति का थोड़ा तो सम्मान और विचार करें। एकादशी पर चावल खाना वर्जित है और आप तो बिरयानी खा रहे हैं। कृपा कर अपनी पोस्ट से एकादशी शब्द को हटा दें और माफी मांगे। अशोक ताम्रकार ने लिखा, अजीब बेशर्मी वाला पोस्ट है। हिंदू धर्म का अपमान है। हेमंत शर्मा ने लिखा, एकादशी लिखना जरूरी था क्या नेताजी। भोजन की निजता पर आपका पूरा अधिकार है, पर शब्दावली पर आपत्ति है।