बहु-ससुर के बीच अवैध संबंध : बेटे ने पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, 2 माह पहले गांव में बुलाई गई थी मीटिंग, आरोपी बेटा फरार..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात सामने आई है। जहां बेटे ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फरार बताया जा रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल पूरा मामला पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बलदापुरी का है। जहां आज सुबह आरोपी बेटे राम बिहारी सारथी उम्र 30 वर्ष ने अपने पिता मुखीराम सारथी उम्र 60 वर्ष को कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।

पुसौर थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे को अपनी बीवी और उसके पिता के बीच अवैध संबंध होने का शक था, जिसको लेकर 2 माह पूर्व ग्राम प्रधानों के बीच मीटिंग हुई थी। परंतु दोनों के बीच अवैध संबंध आरोपी को रास नहीं आया और उसने इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी बेटा फरार है जिसके पकड़ में आने के बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी सामने आएगी।

Scroll to Top