पढाई तुंहार दुआर योजना, गुरू तुझे सलाम कैम्पेन कार्यक्रम 13 जून से 23 जून तक

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर पी एस एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलो में पढाई तुंहार दुआर योजना के द्वारा आनलाइन कक्षाएं का संचालन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शासन के निर्देशानुसार विद्यायर्थियों, शिक्षकों एवं पालको को इस कार्यक्रम से जोडे रखने के लिए गुरू तुझे सलाम कैम्पेन कार्यक्रम 13 जून से प्रारंभ होकर 23 जून तक पूरे जिले में संचालित होगा.


गुरू तुझे सलाम कैम्पेन कार्यक्रम में संकुल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के शिक्षक, विद्यायर्थी एवं पालक जुडकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएगे. पढाई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत शिक्षको, विद्यार्थियों एवं पालकों को डिप्रेशन एवं तनाव आदि से बचाने और उन्हे ऊर्जावान बनाए रखे जाने तथा शिक्षकों एवं पालकों के बीच के संबंध को और सुदृढ़ बनाये रखने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा गुरु तुझे सलाम कैम्पेन चलाया जाएगा.

सभी शिक्षक के जीवन में ऐसा क्षण आता है जिससे कोई नवाचार सीखने को मिलता है इसी बात को ध्यान मे रखकर इस कार्यक्रम के दौरान संकुल स्तर से लेकर राज्य स्तर के शिक्षक अपना अनुभव पालको के साथ साझा करेंगे.

उसी प्रकार गुरू तुझे सलाम कैम्पेन के अन्तर्गत स्कूली बच्चे भी अपने प्रेरणास्त्रोत शिक्षक पर अपने विचार व्यक्त करेंगे जिससे आॅनलाइन कक्षाओं के संदर्भ में अपना अनुभव साझा कर सकें. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्कूली बच्चों के पालक को जोडकर उन्हें छत्तीसगढ शासन की महत्वाकाक्षी योजना पढाई तुंहार दुआर कार्यक्रम से आनलाइन कक्षाओं एवं राज्य शासन के शिक्षा विभाग के संबंधित विभिन्न एपलीकेशन के बारे में भी बताया जाएगा. साथ ही स्कूल खोलने के संबंध मे पालको के विचार विमर्श भी किया जाएगा.

इस हेतु शिक्षकों द्वारा 11जून, 13जून 16 जून तथा 18 जून को प्रातः 11बजे से दोपहर 12 बजे तक, विद्यार्थियों द्वारा 13 जून, 16जून ,18 जून, तथा 20 जून को दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा पालकों द्वारा 16 जून, 18 जून , 20 जून , 23 जून को शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक का समय तय किया गया है.

Scroll to Top