नक्सलियों ने खूनी वारदात को दिया अंजाम, सरपंच की बेरहमी से हत्या, जेसीबी मशीन में लगाई आग..

शेयर करें...

नारायणपुर/ नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में नक्सलियों ने एक और खूनी वारदात को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण के विरोध में सरंपच की हत्या कर दी। वहीं निर्माण में लगे 1 जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। कुकराझोर थाना क्षेत्र का यह मामला है।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया जा रहा है कि हथियारबंद नक्सलियों ने ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच बिजु सलाम की बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद PMGY के तहत चल रहे सड़क निर्माण को प्रभावित​ करने 1 जेसीबी मशीन को जला दिया। वहीं सड़क निर्माण काम बंद करने की सख्त चेतावनी दी। नक्सली घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरपंच का शव बरामद किया है।

Scroll to Top