दो दिन में हत्या की दूसरी वारदात, मामूली विवाद पर पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, आरोपी बेटा फरार..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी में दो दिनों में हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। जिसमें घर में नहीं घुसने दिए जाने से गुस्साए बेटे ने अपने पिता को मौत को घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बेटे फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, टाटीबंध में रहने वाले झिरमल सिंह का बेटा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी रोज रात घर देर से पहुंचता था। इस वजह से पिता और पुत्र के बीच रोज विवाद की स्थिति बनती है। मंगलवार रात फिर विवाद की स्थिति बनी, जिसके बाद हरप्रीत उर्फ हैप्पी ने गुस्से में अपने पिता के गर्दन और हाथ-पैर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मामले में आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार रात एक बेटे ने अपने ही पिता पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। मृतक के शव की शिनाख्त झिरमल सिंह की के नाम से की गई है। आरोपी बेटा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार है। आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Scroll to Top