शेयर करें...
जशपुर// जिले में मानवता शर्मसार हुई है, जशपुर के बगीचा थाने के राजपुर में एक 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि बच्ची के चचेरे भाई ने दिया है।
हैवान ने पत्थर से कुचलकर की हत्या
बता दें कि पहाड़ी कोरवा बच्ची की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई, हत्या के बाद जंगलों के बीच झरने में बच्ची का शव फेक दिया था।
इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल
मामले की जानकारी के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक परिवार वालो के शिकायत पर पुलिस ने मासूम की पतासजी शुरु की पुलिस को मासूम जिसने दुनिया भी नही देखी थी वो मृत्यु हालात में जंगल में झाड़ियों के पीछे मिली। इस पूरी घटना का पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला कि माशूम का चचेरा भाई ही इस घटना का आरोपी निकला कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने आपना गुनाह कबूल किया है।
