शेयर करें...
रायपुर// दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वापस रायपुर लौट गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सिंहदेव ने कहा कि दिल्ली में पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। किसी नेताओं से किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मुझे सचेत रहने की सलाह दी है।।ताकि कोई विवाद की स्थिति न हो। ढाई-ढाई साल वाले मामले में जितनी चर्चा होनी थी हो गई है। अब इस मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक पंचायत विभाग की बैठक के दौरान अचानक मंत्री टीएस सिंहदेव के फोन की घंटी बजी थी। उसके बाद बाबा दिल्ली के रवाना हो गए थे। उनके दिल्ली जाते ही सियासी हलचल तेज हो गई थी। क्योंकि सिंहदेव 28 अगस्त को ही दिल्ली से लौटे थे, फिर 30 अगस्त को फोन की घंटी बजते ही दिल्ली के लिए उड़ान भर गए थे। अब एक दिन रुकने के बाद आज वापस छत्तीसगढ़ लौट आए हैं।
बता दें कि इससे पहले 28 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिल्ली दौरे से वापस लौटने के बाद कहा था कि हाईकमान से हर बात हो गई है और निर्णय उनके पास सुरक्षित है। ज़ाहिर सी बात है ऐसे निर्णयों में थोड़ा समय लगता है। हाईकमान जो निर्णय लेना वह हम सबको मंजूर होगा। जीवन में कुछ स्थाई है, तो वह परिवर्तन है। उन्होंने कहा कि हम काम भी करेंगे और हाईकमान के निर्णय का इंतज़ार भी करेंगे। अब वही सिंहदेव कह रहे हैं कि ढाई-ढाई साल के मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।