शेयर करें...
रायपुर/ गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू की विशेष पहल पर स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों की तरह जेल विभाग के शिक्षकों को भी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर एक अग्रिम वेतनवृद्धि दिए जाने प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके लिए जेल मंत्री साहू के निर्देश पर वित्त विभाग को अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
Join WhatsApp Group
Click Here
ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की अग्रिम वेतनवृद्धि का प्रावधान जेल विभाग के शिक्षकों के लिए लागू नहीं है. शिक्षण कार्य के सफल क्रियान्वयन में जेल शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जेल शिक्षकों द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से बंदियों की शिक्षा का सफल निष्पादन किया जाता है.