शेयर करें...
मुंगेली// खाद्य पदार्थ सहित रोजमर्रा के सामानों में लगातार बढती महंगाई के आगे नतमस्तक केन्द्र सरकार के नियमो के खिलाफ प्रदेष अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा के निर्देश पर पथरिया कांग्रेस द्वारा जनजागरूकता पदयात्रा अभियान की शुरूआत रविवार से की गई है। इसी कड़ी में इस पदयात्रा के पाँचवे दिन पथरिया के सावाँ ग्राम, लोहदा, खपरी होते हुए नगर पंचायत सरगाँव के बस स्टैंड में समापन किया गया।
बता दे कि प्रदेश भर में बढ़ती मंहगाई के विरोध में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक पद यात्रा किया जाना है ताकि प्रदेश के हर वर्ग हर कोने की जनता तक केन्द्र की गलत नीतियों को पहुचाया जा सके और लोगो को जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर थानेश्वर साहु अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, अंबालिका साहू सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड, राजेन्द्र शुक्ला, चुरावन मंगेशकर, सियाराम कौशिक, राजीव तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर, अभिलाष सिंह, इंदिरा साहू, एजाज अहमद, उमेश सोनी, दिनेश, वहाब, पुष्पा, शौकत अली, नगर पंचायत सरगाँव के समस्त पार्षदगण एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।