गृहमंत्री साहू ने विपक्ष के सवालों पर किया पलटवार, कहा- केंद्र के 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ

शेयर करें...

रायपुर/ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन लगाने पर भाजपा के सवाल खड़ा करने पर पलटवार किया है. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि BJP को पीएम मोदी से प्रदेश में कोरोना को लेकर अधिक से अधिक सुविधाएं देने की मांग करें. 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ है. लॉकडाउन लगाने से कोरोना की चेन टूटेगी और संक्रमण रुकेगा.

Join WhatsApp Group Click Here

वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन वाले जिलों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि जिन जिलों में लॉकडाउन होगा वहां बसें नहीं चलेगी. पुलिस वालों और थानों के संक्रमित होने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा ति इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी है. गांव वालों ने सावधानी बरती है, इसलिए शहरों की तुलना गांव में संक्रमण कम है.

हरेली पर्व के एक दिन बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस लाइन में वृक्षारोपण भी किया है. इस दौरान उनकेसाथ महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद थे.

Scroll to Top