शेयर करें...
बलरामपुर/ पंडो जनजाति की गर्भवती महिला ने रोपा लगाने के दौरान खेत में ही बच्चे को जन्म दे दिया. रोपा लगाने के दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. महिला ने एक बच्चे को खेत पर ही जन्म दे दिया वहीं बताया जा रहा है कि एक और बच्चा महिला के गर्भ में मौजूद है.
Join WhatsApp Group
Click Here
लोगों को जैसी ही इस बात का पता चला महिला को कुर्सी पर बैठाकर वहां से ले जाया गया. दुर्गम इलाका होने के चलते एंबुलेंस वहां तक नहीं पहुंच पाई थी. स्थानीय लोगों ने महिला को कुर्सी पर बैठाकर करीब 7 किमी तक पैदल सफर तय किया.बता दे कि सूचना पर 102 एंबुलेंस गांव पहुंच तो गया लेकिन एंबुलेंस घर तक नहीं जा पाया. जिसके कारण लोगों को पैदल चलना पड़ा.