शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना कोरोना के सैकड़ो मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में प्रदेश में आज कुल 255 मरीजो की पुष्टि की गई है, साथ ही 147 मरीजो को स्वास्थ्य होंने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 1847 और कुल मरीजो की संख्या 6254 हो गयी है.
आज सामने आए मरीजो में जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16,जांजगीर-चाम्पा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 6, दुर्ग से 5, नारायणपुर व गरियाबंद से 4-4, कोरिया से 3, जशपुर से 2, बालोद, महासमुंद, सरगुजा, कोंडागांव, दन्तेवाड़ा, व बीजापुर से 1-1 है. जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल दाखिल करने की कार्यवाई की जा रही है..
आज 28 वर्षीय भिलाई बी.एस. एफ जवान जो कि पूर्व से ही रेस्पेटरी, डिस्ट्रेस होने के कारण डॉ बी.आर. अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसका बाद में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. जिनका आज मौत हो गया.