शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज कुल 305 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई, वहीं 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। साथ ही 261 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। इसी के साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 7489 है व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2502 है।
Join WhatsApp Group
Click Here
छत्तीसगढ़ में आज 305 नए मरीज
प्रदेश में आज मिले 305 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें रायपुर जिले से 161, दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलौदा बाजार से 16, राजनांदगांव से 13, कांकेर से 5, मुंगेली सूरजपुर कबीरधाम से दो-दो और बालोद, बेमेतरा, महासमुंद, सरगुजा, कोरिया व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही बीती रात जांजगीर से 2 मरीज मिले थे।

4 कोरोना संक्रमितों की मौत
- रायपुर के नयापारा की 46 वर्षीय महिलाकी मौत हुई है, वो आंबेडकर में भर्ती हुई थी।
- एक मौत बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ के मरीज की है, वो रायपुर के मेकाहारा में भर्ती था। अन्य बीमारी की वजह से भर्ती मरीज की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।
- एक मौत सूरजपुर में हुई है, जहां 20 वर्षीय युवक की की मौत हुई है। वो अंबिकापुर मेडिकल कालेज में भर्ती था।
- दुर्ग में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। उनकी मौत भिलाई में हुई है।
