कोरोना अपडेट: आज 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की हुई पहचान, एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1700 पार..

शेयर करें...

रायपुर/ प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ते क्रम में है. जो चिंता का विषय बना हुआ है. वही कोरोन संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य शासन के आदेशानुसार आज कई जिलों में लॉक डाउन भी जारी कर दी गयी है. इसी बीच आज प्रदेश में कुल 230 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वहीं 116 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए हुए है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 5968 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1709 हो गयी है.

Join WhatsApp Group Click Here

आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव में जिला रायपुर से 70, सुकमा से 36, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर चांपा से 13 मुंगेली से 11,बीजापुर व रायगढ़ से 09-09, बिलासपुर से 07, गरियाबंद व बस्तर से 06-06,नारायणपुर से 05, बेमेतरा व महासमुंद से 03-03, राजनांदगांव, बालोद, कोण्डागांव से 02-02, सुरजपुर, सरगुजा व जशपुर से 01-01 पॉजीटिव मरीज पाय गए है. जिनका अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है.

रायगढ़ जिले में स्टील प्लांट कर्मचारी सहित 9 पॉजिटिव मरीज..

  • 01 कोरोना पॉजिटिव महिला है जो FCI गोदाम ईलाके से मिली है। यह महिला बिहार से 19 जुलाई को वापस आई थी और अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन में रह रही थी।
  • 03 कोरोना पॉजिटिव चौरसिया स्टील प्लांट जो गेरवानी में स्थित है वहां से मिले हैं। चौरसिया स्टील प्लांट में 19 जुलाई को 17 लोग बिहार से वापस आए थे उनमें से 03 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है।
  • 01 मरीज नवदुर्गा प्लांट जो गेरवानी में ही स्थित है।
  • खरसिया ब्लॉक में आज कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए हैं ।

जिले में आज मिले 9 कोरोना मरीजों को मिलाकर अब रायगढ़ जिले में पॉजिटिव मरीजों का संख्या 175 पहुंच गया है जिसमें 148 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है व आज मिले पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में अब सिर्फ कोरोना के 25 एक्टिव मरीज हैं जो रायगढ़ जिले के लिए राहत की खबर है।

Scroll to Top