शेयर करें...
बालोद// पुलिस अधीक्षक की पहल पर विभिन्न जिलों से चोरी की 6,84000 रूपये कि 57 नग मोबाईल बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में कार्रवाई के बाद चोरी की मोबाइल को आरोपियों से बरामद किया गया है।
सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जिला बालोद में 57 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट को ट्रेस कर बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामद मोबाईल हैण्डसेट को वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया है।
आम नागरिकों की गुम मोबाईल के संबंध में सायबर सेल बालोद और थाना-चौकी से प्राप्त आवेदन के आधार पर सायबर सेल की बालोद टीम ने गुम मोबाईल हैण्डसेट को मालिको के हवाले किया। सभी मोबाइल हैण्डसेट को कवर्धा,कांकेर,दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, महासमुन्द, जगदलपुर, कोण्डागांव से रिकवर किया गया।
गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।