एक्सीडेंट में घायल युवती की प्लास्टिक सर्जरी के बाद मौत, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश..

शेयर करें...

बिलासपुर/ अपोलो हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी के बाद 23 वर्षीय युवती निशा सिंह के मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दुख जताया है. इसके साथ ही लापरवाही की निष्पक्ष जांच और सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है. इधर स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने मामले में जांच शुरू कर दिया है. जांच टीम में शामिल डॉ. मनोज सेमुअल और डॉ. एसके लाल जांच पूरी कर सीएमएचओ को रिपोर्ट सौंपेेंगे.

Join WhatsApp Group Click Here

गौरतलब है कि टिकरापारा निवासी निशा सिंह 24 जून की सुबह मार्निंग वाक पर निकली थी. इसी दौरान किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया. घायल होने पर युवती को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पहले उसके हाथ का आपरेशन किया गया. इसके बाद बताया गया कि हाथ की प्लास्टिक सर्जरी करनी होगी. प्लास्टिक सर्जरी के बाद खून का बहाव नहीं रुका और बीते मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई. परिजन निशा के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.बता दे कि इंसाफ की मांग को लेकर सोशल मीडिया में भी जस्टिस फ़ॉर निशा का कैम्पेन चलाया जा रहा है.

Scroll to Top