उच्च स्तरीय कमेटी गठित होने के बाद पुलिस परिजनों ने खत्म किया आंदोलन, मांगों को लेकर कमेटी सरकार को जल्द सौपेगी रिपोर्ट..

शेयर करें...

रायपुर// अपनी मांगों को लेकर पुलिस परिवार पिछले 3 दिनों से राजधानी में आंदोलन कर रहे थे। इनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज ही उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। जाट कमेटी गठित होने के बाद परिजनों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

एडीजी हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित हुई इस समिति में बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी बीएल ध्रुव और आईजी मिलना कुर्रे को शामिल किया गया है। कमेटी जल्द ही पुलिस परिजनों की मांग की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौपेगी।

एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि पिछले 3 दिनों से सभी जिलों के आरक्षक और नगर सेना पुलिस के परिजन राजधानी में धरना दे रहे थे। इस संबंध में कमेटी के सदस्यों की मुलाकात डीजीपी से हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इनकी मांगों को लेकर एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। धरना आंदोलन कर रहे पुलिस परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

Scroll to Top