आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट की कहानी निकली झूठी, कर्मचारी ने संचालक को सुनाई थी फर्जी स्टोरी, पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उगल दिया राज..

शेयर करें...

कोरबा// जिले में कर्मचारी से आंख में मिर्च पाउडर डालकर 5 लाख रुपए के लूट का मामला फर्जी निकला है। पैसों की लालच में कर्मचारी ने अपने दोस्त के साथ ही पैसा लूटने की प्लानिंग की थी। फिर दुकान संचालक को अपने साथ लूट की फर्जी कहानी सुना दी थी। इस मामले में पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ तो कर्मचारी ने सच उगल दिया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चमन कुमार पात्रे वाॅल्वोलीन कंपनी का कर्मचारी है। सोमवार को जेपी टायर के संचालक विनोद अग्रवाल ने उससे कहा था कि 5 लाख रुपए तुम्हारे खाते में डलवाए हैं। उसे लेकर बांकीमोंगरा से कोरबा ले आओ।

संचालक के यहां काम करता था पहले

पुलिस ने बताया कि बैंक से पैसा निकालने के बाद ही चमन कुमार की नीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उसने विनोद अग्रवाल को अपने साथ लूट की झूठी कहानी सुना दी थी। चमन ने विनोद को बताया था कि रास्ते में उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर उससे 5 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। विनोद अग्रवाल की शिकायत के बाद ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। बताया गया कि चमन कंपनी में काम करने से पहले ही जेपी टायर दुकान में काम करता था। इसी वजह से विनोद चमन पर विश्वास करता था।

बार-बार बयान बदलता रहा

पुलिस ने बताया कि जब हमने चमन से पूछताछ की तो वह बार-बार अपना बयान बदला रहा था। वह जब हमारे पास आया था तब भी उसके आंख में मिर्च डालने के कोई निशान भी नहीं था। तभी से हमें उसे पर शक था। फिर जब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया था। तब पता चला कि चमन के पैेसे निकालने के बाद बांकीमोंगरा से दीपका की तरफ जाने वाले रास्ते में कोई शख्स बाइक से बार-बार आ रहा था।

बताया था कि बाइक सवारों ने लूटा है

जांच में पता चला कि वह कोई और नहीं चमन का साथी मुन्ना खान था। जिसे चमन ने रास्ते में ही पैसा दे दिया था और विनोद को कहा था कि रास्ते में 2 बाइक सवारों ने उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूट की है। अब चमन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसने बताया है पैसों के लालच में आकर उसने पूरी प्लानिंग की थी। पुलिस ने अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों से 5 लाख रुपए भी जब्त कर लिया गया है।

Scroll to Top