शेयर करें...
बिलासपुर// पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 1000 लोगों से अधिक को ऑनलाइन ठग चुके हैं। पुलिस में इनके लिए विशेष रुप से ऑपेरशन क्लीन साइबर के नाम से टीम बनाई और झारखंड में 20 दिन रुक कर इन ठगों को गिरफ्तार करने के लिए इंतजार किया तब जाकर सफलता मिली है।
दरअसल सिरगिट्टी थाने में परदेसी राम जगत पिता नारायण सिंह जगत निवासी ओल्ड लोको कॉलोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 अप्रैल 2021 को इंडिया मार्ट को 55881 का ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त यह पैसा किसी और के अकाउंट में चला गया। उन्होंने गूगल सर्च इंजन से कस्टमर केयर का नंबर निकाला और गलत अकाउंट में गए पैसे को वापस करने का निवेदन किया।
तब कस्टमर केयर के मोबाइल भारत के द्वारा पीड़ित को ऑनलाइन रिफंड करने के लिए कॉल कर एक लिंक ओपन करने के बाद पैसा वापस करने का दावा किया गया। उसी नंबर के जरिए ठगों ने अलग-अलग तरीके से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के अकाउंट से 1 लाख 83 हजार 195 की ठगी कर ली।
शिकायत के बाद से पुलिस इस ताक मे थी की कब पकड़े जाएं। इसके लिए 16 लोगों की टीम गठित कर बिहार एवं झारखंड रवाना किया गया। 20 दिन से पतासाजी करने के दौरान पुलिस ने तीन आरोपी राजा मुराद पिता मोहम्मद शोएब शेख उम्र 30 साल, सादिक रजा पिता कारी हुसैन रिजवी उम्र 25 साल, शाहबाज अली पिता रहीम अली उम्र 27 साल और जाकिर हुसैन पिता खलील अंसारी उम्र 45 साल को पकड़ने में सफलता पाई है।