शेयर करें...
बिलासपुर/ बिलासपुर में अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होने से पहले ही सीट से ज्यादा अर्जियां और प्रवेश के लिए मारामारी शुरू हो गयी है. निशुल्क अंग्रेजी शिक्षा का लाभ लेने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के साथ सक्षम लोग भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. हालत ये है कि 1440 सीट के लिए 3000 से ज्यादा अर्जियां मिल चुकी हैं.
दरअसल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत बिलासपुर जिले में 3 स्कूलों का चयन किया गया है जिसमें कक्षा पहली से 12वीं तक एडमिशन होना है, हर कक्षा में 40 सीट निर्धारित किया गया है. एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इधर शिक्षा विभाग भी मान रहा है कि अधिक आवेदन आने से उनके सामने भी बच्चों के चयन प्रक्रिया में बड़ी परेशानी आएगी. ऐसे में वे भी सरकार से सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग करेंगे. हालांकि शिक्षा विभाग का ये भी कहना है कि उत्कृष्ट शाला में प्रवेश के लिए चयन लॉटरी सिस्टम से होगा और शासन के गाइडलाइन को फॉलो कर के ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा.